जयपुर। अब तक सिर्फ शाही मेहमानों के लिए खुलने वाले जयपुर के सिटी पैलेस के रॉयल सुइट में अगले सप्ताह से आम लोग भी रूक सकेंगे। हालांकि यहां एक रात रूकने के लिए करीब 5.60 लाख रुपए (7983 अमेरिकी डॉलर) चुकाने होंगे। जयपुर के राजपरिवार ने अपने इस शानदार महल को एयरबीएनबी पर सूचीबद्ध किया है।

राजपुताना शानोशौकत से रूबरू होंगे मेहमान
यह महल 1727 में जयपुर शहर के संस्थापक महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने बनवाया था। यह महल आज भी जयपुर के शाही परिवार का घर है। इस महल में राजकुमारी डायना, ओपरा विनफ्रे, बिल क्लिंटन और जैकी कैनेडी जैसी हस्तियां मेहमान बन कर रह चुकी हैं। इसी महल में स्थित गुदालिया सुइट को 23 नवंबर से एयरबीएनबी के माध्यम से आम लोगों के लिए खोला जा रहा है।

सिटी पैलेस में स्थित एक शयनकक्ष
सिटी पैलेस का एक शयनकक्षगुदालिया सुइट में लाउंज, रसोई, बेडरूम और बाथरूम के साथ एक निजी इनडोर स्विमिंग पूल मौजूद है। इस सुइट में रहने वाले मेहमान के लिए निजी बटलर मौजूद होगा और जयपुर के 21 वर्षीय राजा महाराजा पद्मनाभ सिंह उसके मेजबान की भूमिका निभाएंगे। वहीं, महल का एक कर्मचारी मेहमान को सिटी पैलेस के विशाल परिसर की वास्तुकला, कला और सजावट के बारे में बताएगा।
The City Palace, Jaipur | Only on Airbnb.
Stay in the private residence of Jaipur’s royal family. Explore the 3 century old palace, gain a glimpse into royal life and help raise funds for women empowerment in Rajasthan through the Princess Diya Kumari Foundation. Available now. pic.twitter.com/3UzBOIdEq0— Airbnb India (@Airbnb_in) November 11, 2019
महाराजा पद्मनाभ सिंह ने एक बयान में कहा, मैं इस बात से रोमांचित हूं कि मैं और मेरा परिवार राजस्थान के वैभव को जीवंत करने के लिए एयरबीएनबी के साथ साझेदारी कर रहे हैं। विभिन्न देशों की मेरी यात्रा में एयरबीएनबी ने मेरा स्वागत किया है। मुझे खुशी है कि हम मिलकर भारतीय आतिथ्य का अनुभव दूसरों के साथ साझा करेंगे।
वहीं, एयरबीएनबी का कहना है कि सुइट की बुकिंग से होने वाली आय राजकुमारी दिया कुमारी फाउंडेशन को मिलेगी। यह फाउंडेशन राजस्थान में अल्प विकसित समुदायों को विकसित करने और सशक्त बनाने के लिए काम करता है।
If you're looking for someone to work an interesting assignment(s)-writing, photo stories, to-do guides, interviews, destination reviews, please send me an email- at akritimj@gmail.com and we can take it from there!!
2 comments
I have read so many content regarding the blogger lovers however
this paragraph is really a nice piece of writing,
keep it up.
Heritage of Rajasthan always gives goosebumps